नया सवेरा नेटवर्क
13 बच्चों का बीएसए ने विभिन्न कक्षाओं में कराया दाखिला
जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय उसरपुर विकासखंड केराकत में नामांकन अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल एवं खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव द्वारा,13 बच्चों का नामांकन विभिन्न कक्षाओं में किया गया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों को निर्देशित किया कि मजरावार रणनीति बनाकर घर-घर संपर्क कर, 30 अप्रैल के पूर्व 14 आयु वर्ग केबच्चों का नामांकन आयु सापेक्ष कक्षा में करना सुनिश्चित करें।
खंड विकास अधिकारी ने अध्यापकों से कहा कि आप बच्चों के अभिभावकों को अच्छी पढ़ाई का भरोसा दिलाएं तो नामांकन स्वत: बढ़ जाएगी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने कायाकल्प में पंचायत विभाग से सहयोग का आवाहन किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक संकुल, एआरपी, गांव के अभिभावक बड़ी मात्रा में उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक शिव बच्चन यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ