नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला जौनपुर। थाना क्षेत्र के मानपुर (गैरवाह) गांव में सोमवार को गांव की ही एक वृद्धा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस लाश व ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। बताया जाता है कि सोमवार सुबह उक्त गांव की कौशल्या देवी 65पत्नी इन्द्रजीत वर्मा भूसा लेने खेत में जा रही थी उसी दौरान वह एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि मौके की स्थिति भांपते हुए ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस लाश व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मृतका के पुत्र सन्तोष कुमार वर्मा की तहरीर पर पुलिस गांव के ही ट्रैक्टर चालक राकेश वर्मा व भोला वर्मा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
 |
Ad
|
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg) |
Advt
|
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ