जौनपुर: डाटा इंट्री न होने पर 701 विद्यालयों की रद्द होगी मान्यता:बीएसए | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: डाटा इंट्री न होने पर 701 विद्यालयों की रद्द होगी मान्यता:बीएसए  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

25 अप्रैल तक की दी गई है मोहलत, उसके बाद होगी कार्रवाई

जौनपुर। यू डायस प्लस डाटा फीडिंग अक्टूबर से चल रही है इसमें तीन चरणों में फीडिंग होनी थी। प्रथम चरण में विद्यालय का प्रोफाइल, द्वितीय चरण में टीचर प्रोफाइल एवं तृतीय चरण में स्टूडेंट की प्रोफाइल फीडिंग होनी चाहिए। जिसमें 1051 विद्यालय के सापेक्ष 21 विद्यालय का प्रथम चरण की पेंडिंग अवशेष है। द्वितीय चरण में अध्यापकों की प्रोफाइल फीडिंग में 70 विद्यालय अवशेष है तो वहीं तृतीय चरण में अभी 867 विद्यालयों में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया जिसमें 134 विद्यालय माध्यमिक के हैं। 32 विद्यालय मदरसा के, 27 सहायता प्राप्त विद्यालय, 701 मान्यता प्राप्त विद्यालय है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा बताया गया कि जिला समन्यवक एमआईएस द्वारा प्रतिदिन पेंडिंग विद्यालयों की सूची निकालकर माध्यमिक के डाटा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, मदरसा का डाटा कार्यालय अल्पसंख्यक विभाग एवं समस्त कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा जा रहा है। इसके बाद भी 867 विद्यालय की फीडिंग प्रारंभ नहीं की की गई। उक्त के क्रम में 25 अप्रैल तक का अंतिम अवसर देते हुए निर्देशित किया गया है कि जिन मान्यता  प्राप्त 701 विद्यालयों द्वारा स्टूडेंट प्रोफाइल कंप्लीट नहीं की  जाएगी उनके मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी एवं सहायता प्राप्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टॉफ का वेतन अवरु द्ध कर दिया जायेगा। जिला समन्वयक एमआईएस दुर्गा प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में नगर क्षेत्र मे स्थित समस्त विद्यालयों की स्थिति अत्यधिक खराब है सप्ताहिक मीटिंग में नगर शिक्षा अधिकारी जिनका पेंडेंसी 88‡ है एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी  महाराजगंज 65 ‡, मछली शहर 59 ‡, पेंडेंसी मुंगराबादशाहपुर 56‡ रामपुर 55‡  बक्सा 55‡ सिरकोनी 52‡ सिकरारा 51‡ पेंडेंसी होने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कड़ी चेतावनी के साथ एक सप्ताह में समस्त डाटा पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp@ |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें