जौनपुर: आधा दर्जन से अधिक शिक्षक मिले अनुपस्थित, रोका गया वेतन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टास्कफोर्स समिति ने विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण
जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल लाने के लिए टास्कफोर्स समिति गठित की गई है जो विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर रही है। इसमें खंड शिक्षा अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का उस दिन का वेतन अवरूद्ध करने की संस्तुति की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर रमाकांत सिंह ने मंगलवार को सिरकोनी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय इलिमपुर का निरीक्षण किया जिसमें अभिवकेश यादव अनुदेशक अनुपस्थित पाये गये उनक ा मानदेय अवरूद्ध करने की संस्तुति की गई। इसी प्रकार खंड शिक्षाधिकारी करंजाकला श्रवण यादव ने सिरकोनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय माधोपट्टी का निरीक्षण किया जिसमें सहायक अध्यापक सुधीर कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये उनका वेतन अवरूद्ध किया गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय माधोपट्टी की ही श्रमती चारूलता सहायक अध्यापक तथा सहायक अध्यापक आनंद कुमार का वेतन अवरूद्ध किया गया। इसके अलावा इसी विद्यालय की श्रीमती अमरावती यादव शिक्षामित्र का मानदेय अवरूद्ध किया गया। इसी प्रकार करंजाकला ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार यादव ने सिरकोनी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर का निरीक्षण किया जिसमें अनुदेशक श्रीमती मृणाली सिंह अनुपस्थित पार्इं गई उनका वेतन अवरूद्ध किया गया। इसी प्रकार खंड शिक्षाधिकारी सिरकोनी के कन्हैयालाल कंपोजिट विद्यालय सेहमलपुर का निरीक्षण किया जहां पर धिरेंद्र प्रताप सिंह अनुदेशक अनुपस्थित पाये गये उनका वेतन अवरूद्ध किया गया। इसी प्रकार केराकत के खंडशिक्षाधिकारी मुकेश कुमार ने सिरकोनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोतवालपुर का निरीक्षण किया इस दौरान सहायक अध्यापक सतीश कुमार अनुपस्थित पाये गये उनका वेतन अवरूद्ध किया गया। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने दी है। उन्होंने बताया कि नया सत्र शुरू होने के बाद शैक्षणिक कार्य में जो भी शिक्षक लापरवाही करते हुए पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |