जौनपुर : बिना नामांकन के कोई बच्चा घर पर न रहे:बीईओ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर : बिना नामांकन के कोई बच्चा घर पर न रहे:बीईओ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

स्कूल चलो अभियान के तहत निकली रैली

जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय कौली में खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा उदय भान कुशवाहा द्वारा विद्यालय में सरस्वती मां की प्रतिमा पर माला फूल अर्पण कर पूजन किया गया इसके बाद विद्यालय में अध्यापकों एवं अभिभावकों को अपने संबोधन में कहा कि कोई भी बच्चा बिना नामांकन के घर पर न रहे। जिनकी उम्र लगभग 6 वर्ष हो गई है उनके अभिभावक से संपर्क कर उन बच्चों का नामांकन अवश्य कराएं। प्राथमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा और प्रधानाध्यापक सरोज सिंह द्वारा 10 बच्चों का नामांकन किया गया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी उदय भान कुशवाहा द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांव के हर बस्ती में भ्रमण किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौली की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शशि बाला यादव ने भी बच्चों के साथ रैली में प्रतिभाग किया। रैली में उपस्थित अध्यापक ओम प्रकाश यादव, सत्येंद्र यादव, अजीत कुमार सिंह, चंद्रभूषण, कुसुम, प्रतिभा, सीमा, रेनू, कृष कुमार,  वीर सेन यादव, वीरेंद्र यादव, राकेश कुमार सिंह, राय साहब सिंह, संतोष उपाध्याय, प्रमोद पाल, सुरेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव, वेद प्रकाश, सौम सिंह, पवन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें