जौनपुर: फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए जारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ तहसील के सात गांवो का अवार्ड घोषित
जौनपुर। जनपद में भदोही की सीमा से पालीटेक्निक चौराहे तक फोरलेन सड़क के लिए मडि़याहूं के सात गांवों का अवार्ड घोषित कर दिया गया है। इसके लिए 30 करोड़ रु पये जारी कर दिया गया है। इन गावों के काश्तकार अभिलेख जमा करेंगे फिर भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले में 135-ए मार्ग पर 38 किमी फोरलेन मार्ग का निर्माण हो रहा है। इसके तहत मडि़याहूं तहसील के 34 गांव व सदर तहसील के 34 गांव लिए गए है। पूर्व में सदर तहसील के नौ गांव लिए गए थे अब मडि़याहूं तहसील के सात गांव को लिया गया है। इन सात गांवों में पचवल, सिधवन, मई, धनुहा, रामपुर धनुआ, जोगापुर प्रथम, पाली है, यहां करीब 2196 काश्तकार है। इन गांवों का अवार्ड घोषित किया जा चुका है। अभिलेख जमा करने वालों में ही मुआवजा का वितरण किया जा रहा है। अभी तक मडि़याहूं तहसील के सात गांवों के लिए 30 करोड़ 23 लाख 73 हजार 984 रु पये का बजट प्राप्त हुआ है तो सदर तहसील के नौ गांवों के लिए अब तक 11 करोड़ 67 लाख सात हजार का बजट प्राप्त हुआ है। इन दोनों ही तहसीलों में 746 काश्तकारों में चार करोड़ 73 लाख 51 हजार रु पये का भुगतान किया जा चुका है। हालांकि फोरलेन निर्माण के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड पीडब्ल्यूडी की तरफ से काम चल रहा है। पालीटेक्निक व रामपुर बाजार में नाली निर्माण का काम चल रहा है, हालांकि काम की प्रगति बहुत धीमी है। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन स्तर से 135-ए मार्ग फोरलेन निर्माण के लिए काश्तकारों के लिए 30 करोड़ का मुआवजा प्राप्त हुआ है। मडि़याहूं तहसील के सात गांवों का अवार्ड घोषित किया गया है। अभिलेख लेने के बाद काश्तकारों में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिया जाएगा।