जौनपुर: अखिलेश तिवारी को पीएचडी की उपाधि से नवाज़ा गया | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: अखिलेश तिवारी को पीएचडी की उपाधि से नवाज़ा गया | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 'सोशल मीडिया की वै​िश्वक व्याप्ति और हिंदी''विषय पर प्रोफेसर करूणाशंकर उपाध्याय के मार्गदशर््ान में पीएचडी किया। जनपद के मूल निवासी अखिलेश तिवारी को मुंबई वि·ाविद्यालय के मानिवकी संकाय के अंतर्गत हिंदी विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने ''सोशल मीडिया की वै·िाक व्याप्ति और हिंदी'' विषय पर अपना शोध कार्य अपने शोध निर्देशक और प्रख्यात आलोचक प्रोफेसर करु णाशंकर उपाध्याय के मार्गदशर््ान में पूर्ण किया। अखिलेश तिवारी ने बताया कि स्मार्ट फोन की वजह  से आज हर व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर जुड़ा हुआ है। अब सोशल मीडिया उसके जीवन का अभिन्न हिस्सा है। आज हिंदी में सूचनाओं के आदान- प्रदान की गति सबसे अधिक है और  इस वजह से वि·ा स्तर पर हिंदी का भी व्यापक प्रचार प्रसार हो रहा है। यही मेरे शोध का केंद्रीय  विषय रहा है। इनका शोध कार्य  4 वर्ष में पूरा हुआ है। यह 5 अध्यायों  और 275 पन्नों का शोधप्रबंध है जो अपने विषय को अत्यंत सूक्ष्मता से रेखांकित करता है। इस कार्य को पूर्ण करने में जिस किसी ने भी प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सहयोग दिया है उन सभी के प्रति शोधार्थी अखिलेश तिवारी ने आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि अखिलेश तिवारी वर्तमान में एक राष्ट्रीय चैनल पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता के पद पर पिछले साढ़े चार साल से कार्यरत हैं। वे 21 वर्ष से निरंतर मीडिया क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अखिलेश जिले के मछलीशहर तहसील के मूल निवासी हैं।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*गहना कोठी परिवार की तरफ से अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ