भयावह हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 4,435 नए मामले सामने आए | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- यहां मास्क लगाना अनिवार्य
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक में खतरनाक हो रहे कोरोना वायरस ने एक बार फिर से खतरे की घंटी बजा दी है और नए केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में बीते 24 घंटे में मंगलवार को 3,038 नए मामले मिले, जिससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 21179 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है.
देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,30,901 हैं, जिनमें 9 मौतें मंगलवार को दर्ज की गईं. दिल्ली में जहां बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 521 नए केस सामने आए, वहीं महाराष्ट्र में 711 नए मरीज मिले. इस दौरान महाराष्ट्र में 4 लोगों की मौत भी हो गई, जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा पिछले 7 महीने में सबसे अधिक है. इसके अलावा, राजस्थान में कोरोना सिर उठाता दिख रहा है.
राजस्थान में 14 दिन में 379 कोरोना के नए पोजिटिव केस मिले हैं, जबकि इस दौरान चार लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों की मानें तो 10 मार्च से राजस्थान में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. भारत में 24 घंटे में 4,435 नए मामले सामने आए. 23,091 एक्टिव केस हुए.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए आंकड़े इस प्रकार हैं:
ताजा मामले- 711,
मौत- 4,
सक्रिय मामले 3,532
परीक्षण 8,951
कुल मामले 81,46,301
कुल मृत्यु 1,48,449
ठीक हुए 79,94,060
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.
- सातारा के सरकारी दफ्तरों में मास्क अनिवार्य, लोगों से भी मास्क लगाने की अपील
महाराष्ट्र के सातारा जिले में आज से सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. सातारा के जिलाधिकारी ने इस बारे में आदेश जारी किया है. सातारा जिले में तेजी से फैलते कोरोना मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं. आदेश में आम लोगों से भी मास्क पहनने की अपील जिलाधिकारी ने की है.
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |