तेलंगाना सरकार 125 फुट ऊंची आंबेडकर प्रतिमा का करेगी उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) के मौके पर उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का भव्य स्तर पर उद्घाटन करने का फैसला किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार रात कहा गया कि राव ने विशाल आंबेडकर प्रतिमा के उद्घाटन, नए सचिवालय भवन परिसर के उद्घाटन और अन्य मुद्दों पर मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में यह तय हुआ कि आंबेडकर की प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, आंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर को इस कार्यक्रम में एकमात्र मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। एक अलग विज्ञप्ति में कहा गया है कि आंबेडकर के नाम पर बने नए तेलंगाना सचिवालय भवन परिसर का उद्घाटन 30 अप्रैल को होगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्य की मुख्य सचिव शांति कुमारी को गृह लक्ष्मी योजना के लिए जल्द से जल्द रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया है।