वाराणसी: चोरी की 18 बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चेकिंग के दौरान कैंट पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की 16 बाइक बरामद की। दोनों आरोपित बिहार के निवासी हैं। इनके गिरोह में शामिल एक बदमाश की तलाश हो रही है। दोनों को गिरफ्तार करने वाली टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।
पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह, कैंट एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार रात पुराना वरुणा पुल के किनारे छोर पर दो बदमाश अलग-अलग बाइक से भाग रहे थे। चेकिंग कर रही कैंट पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
पकड़े गए दोनों युवक बिहार भभुआ के दुर्गावती थाने के डिडखिली निवासी पंकज पासवान, अधौरा थाने के डुमराव निवासी मनीष यादव हैं। दोनों के पास से बरामद बाइक के कागजात नहीं मिले। नंबर प्लेट फर्जी मिले। कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की अन्य बाइक के बारे में जानकारी दी। उनकी निशानदेही पर एलटी कॉलेज के पास और वरुणा किनारे झाड़ियों से चोरी की 16 और बाइक बरामद की गईं।
आरोपितों ने बताया कि कमच्छा में रणवीर संस्कृत विद्यालय के सामने रहने वाला अभिषेक चौहान के साथ बाइक चोरी करते थे। तीनों वाराणसी और चंदौली में घूमते थे, मौका देखकर बाइक पार कर देते थे। कुछ दिन तक छिपाकर रखने के बाद नंबर प्लेट बदलकर बिहार ले जाकर बेच देते थे। बिक्री के रुपये आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे।
![]() |
विज्ञापन |