जौनपुर: विभिन्न थाना क्षेत्रों से 14 वारंटी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये विशेष अभियान के तहत रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 14 वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार न्यायालय में चल रहे मुकदमे में हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह नटौली गांव से दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नटौली गांव निवासी अर्जुन सेठ पुत्र स्व राम प्रसाद व रविन्द्र सेठ पुत्र स्व राजा राम को रविवार की सुबह न्यायालय में चल रहे मुकदमे में हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
खुटहन संवाददाता के अनुसार पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्यवाही के बाद सभी वारंटियों को न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया सभाजीत पुत्र लुल्लर निवासी हरिकापूरा, कमलेश पुत्र सभाजीत निवासी हरीकापूरा, सिरमोही पुत्र कन्हईराम निवासी आदिनाथपुर, राजनाथ पाल पुत्र रामूपाल पाले निवासी ओइना और शैलेन्द्र शर्मा पुत्र बैजनाथ शर्मा निवासी गठाना को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
बदलापुर संवाददाता के अनुसार प्रभारी निरीक्षक विनीत राय के नेतृत्व में न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट आदेश के क्रम मे विशेष अभियान चलाकर पुलिस टीम द्वारा 7 वारंटी जिनमें देवी शरण उर्फ पप्पू पुत्र मेवालाल, रामकेवल पुत्र फेरई निवासी ग्राम खालिसपुर, मिठाई लाल पुत्र स्वर्गीय फागू गुप्ता, निवासी बनगांव भूमिहार, राकेश पुत्र लक्ष्मण, पप्पू उर्फ नरेश पुत्र लक्ष्मण निवासी बेलावॉ, इदरीश पुत्र रहीम उर्फ सत्तार निवासी बलुआ,अजय कुमार पुत्र शिव कुमार यादव निवासी ग्राम मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर को विभिन्न धाराओं में वांछित एनबीडब्लू के अंतर्गत रविवार को उनके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |