वाराणसी: दो खिलाड़ियों का आईपीएल में चयन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चौबेपुर। अमौली स्थित इंटर नेशनल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी केदारघाट निवासी शुभम यादव और छितौना निवासी कृष्णकांत पाण्डेय का आईपीएल में चयन हुआ है। दोनों नेट बालर के तौर पर चयनित हुए हैं। दोनों का शनिवार को एकेडमी की ओर से सम्मान किया गया।
क्रिकेट कोच स्वतंत्र यादव उर्फ टीपू ने बताया कि खेल के प्रति रुझान देख कर दोनों को 6 से 8 घंटे तक प्रैक्टिस कराया जाता था। इसका परिणाम काफी सुखद है। सम्मान करने वालों में सहायक कोच विनय सिंह, तारकेश्वर उर्फ दरोगा प्रधान, सुनील यादव, बृजेश यादव, अभिषेक सिंह, गोविन्द यादव, भोपा गुरू, गुड्डू आदि थे।