वाराणसी: राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए खिलाड़ी रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। गौतमबुद्ध नगर में 13 से 15 मार्च तक चलने वाली राज्यस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल के खिलाड़ी शनिवार को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से रवाना हुए। सभी खिलाड़ी गाजियाबाद पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से गौतमबुद्ध नगर जाएंगे।
इसके अलावा विंध्याचल और आजमगढ़ मंडलों के खिलाड़ी भी अपने-अपने जिलों से रवाना हुए। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने ब्लॉक, जिला, मंडल और जोनस्तरीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की थी। उन्होंने बताया कि तीन मंडलों के कुल 69 खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।