नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के परियावा गांव में बुधवार को पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चार सौ 83 पशुओं का पंजीकरण, चिकित्सा आदि किया गया। इस दौरान उन्हें कृमि नाशक दवाएं दी गर्इं। शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधान चंदू यादव ने किया। शिविर में पशु चिकित्साधिकारी डॉ विजय सिंह ने पशुओं के टीकाकरण के फायदे और हरे चारे की महत्ता, बांझपन कारण और निवारण पर प्रकाश डाला। शिविर में पशु चिकित्सक डॉ नरेंद्र प्रताप डींग,डॉ आलोक चौधरी,सुजान सिंह आदि मौजूद रहे। आयुर्वेट कम्पनी द्वारा स्टाल लगाकर लोगो को द्ववाओ की जानकारी दिया गया। लोगो के पशुओं को थनैला,भूख न लगने,घाव,गर्भाधान आदि की दवाएं नि:शुल्क दी गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानवेंद्र सिंह, अनिल सिंह, शेखर श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|
0 टिप्पणियाँ