नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ बाजार स्थित श्रीमती राजदेई सिंह महिला पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ आरपी सिंह रहें। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दिया और समाज में अपनी सेवाएं देने को कहा। कार्यक्रम के समापन पर सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय गीत, नाटक और कविताएं भी प्रस्तुत की गर्इं। शिक्षक डॉ करु णा दिवेदी ने कहा कि यह शिविर का समापन नहीं है। अब आप प्रशिक्षित समाजसेवी हो गर्इं हैं। आज से समाज में जहां भी आवश्यकता है, वहां अपनी सेवाएं दें।कार्यक्रमाधिकारी श्रीमती सुषमा पाण्डेय ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के निर्माण में युवा शक्ति की परम आवश्यकता है जो आप लोगों में दिख रहा है। आप लोग राष्ट्र की सेवा में लगे रहें, उन्होंने स्वामी विवेकानंद, अब्दुल कलाम, बाबा साहब आदि महापुरु षों का उदाहरण दिया। इस मौके पर खुशबु यादव, आरती यादव, निकिता यादव, रिंकी यादव, खुशी यादव, शिवांगी गौड़, चांदनी गौड़, नंदनी प्रजापति, साक्षी प्रजापति, रंजना प्रजापति, आशु प्रजापति, नेहा वि·ाकर्मा, संध्या वर्मा, स्वीटी आदि स्वयंसेवी छात्राएं शामिल रहीं।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ