जौनपुर: दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ की बर्बरता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हत्या की आशंका में सुरक्षा मुहैया कराने की किया मांग
खेतासराय जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोधना गांव में रंजिश के चलते सोमवार की रात दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ बर्बरता की। मारपीट कर कई लोगों को जख्मी कर दिया। भुक्तभोगी ने थाने पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मुकदमा दर्ज किए बिना छानबीन कर रही है। उक्त गांव निवासी फिरतू ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोमवार की रात वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर बाहर छप्पर में सो रहा था। उनकी बहू और बेटियां मकान में चैनल गेट बंद कर सो रही थी। मध्य रात्रि फूलचंद परिवार के आधा दर्जन लोगों के साथ घर पर चढ़कर भद्दी -भद्दी गाली देते हुए एक तरफ से महिला - पुरु षों को लाठी डंडा से पीटने लगा। परिवार के कुछ सदस्य मकान के अंदर घुसकर चैनल गेट बंद कर लिया। दबंग घर का चैनल तोड़ने लगे और महिलाओं को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। दबंग घर पर चढ़कर घंटों तांडव करते रहे। जिसकी सूचना उसने किसी तरह डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वे सभी भाग निकले। फिरतू राम ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग किया है। एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है, जाँच की जा रही है।
![]() |
Advt |