वाराणसी: शिवपुर में शुरू हुआ दूसरा रोटी एटीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सामाजिक संस्था ग्रूट गार्डियंस ने शिवपुर के स्वास्तिक गार्डेनिया सोसायटी में अपने रोटी बैंक एटीएम की शुरुआत की। संस्था के युवा सदस्य यहां जमा रोटियां गायों और कुत्तों को खिलाने का जिम्मा उठाते हैं। पहला रोटी एटीएम दौलतपुर रोड स्थित रुद्र बांके बिहारी अपार्टमेंट में शुरू हुआ था।
स्वास्तिक गार्डेनिया सोसायटी की सदस्य हेमा सिंह, उमा पूर्वे, प्रभावती सिंह, जसमीत कौर आदि ने रोटी डालकर एटीएम का उद्घाटन किया। सोसायटी के वरिष्ठ नागरिक कृपाशंकर सिंह एवं डॉ एसबी सिंह ने संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया। ग्रूट गार्जियन के प्रतिनिधि गौरव राय के नेतृत्व में प्रज्ज्वल, हर्ष, अमन, कविश, रोज, शिवांगी, रुपाली, श्रेया, प्रतीक, संस्कार व सौरभ रोटी बैंक का संचालन करते हैं।