वाराणसी: पीएचसी मंडुवाडीह को तीसरी बार कायाकल्प अवार्ड | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडुवाडीह को लगातार तीसरी बार कायाकल्प अवार्ड मिला। सोमवार को पीएचसी में आयोजित समारोह के दौरान सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि सबके प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुई है।
इस दौरान टीबी के दो मरीजों को पोषण पोटली दी गई। पीएचसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ममता पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के निर्धारित मापदण्डों व अन्य मानकों के पालन से यह पुरस्कार मिला। सीएमओ ने पीएचसी में शुद्ध पानी की उपलब्धता के लिए आरओ का उद्घाटन किया। इस दौरान डॉ. आरपी सोलंकी, मयंक राय, आशीष सिंह मौजूद थे।