वाराणसी: कोरोना भागीरथी रथ को संतों ने दिखाई झंडी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पहला कोरोना भागीरथी रथ सोमवार को अस्सी घाट से रवाना किया गया। सतुआ बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर सन्तोष दास, ब्रह्मचारी मुकुंदानंद और बीएचयू के न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजय नाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से रथ को सनातनी झंडी दिखाई।
इस मौके पर ओटीटी 56 की निदेशक द्वय विभा शर्मा एवं गौरव तिवारी ने कहा कि विश्व का पहला ऐसा महाअभियान है जो कोरोना में दिवंगत हुई आत्माओं की मुक्ति के निमित्त चलाया जा रहा है। इस मौके पर संजय पाण्डेय, राम सजीवन शुक्ला, सुनील शुक्ला, सुनील उपाध्याय, रवींद्र मिश्रा, राज कुमार शर्मा, राकेश पाण्डेय, अरुण ओझा, शिवाकांत मिश्रा, कमलेश आदि उपस्थित रहे।