लखनऊ: सीडीआरआई के वैज्ञानिक डॉ. राजेश झा सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सीडीआरआई वैज्ञानिक डॉ. राजेश झा को अंतर्राष्ट्रीय फैलोशिप फॉर यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट 2022-23 से सम्मानित किया गया है। उन्होंने एक वर्ष की प्रतिनियुक्ति के दौरान यूएसए के बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन ह्यूस्टन टेक्ससास में स्त्री रोग पर शोध करेंगे।
पीआरओ डॉ. संजीव यादव ने बताया कि डॉ. राजेश कुमार झा का शोध समूह एंडोमीट्रोसिस और पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) जैसे स्त्रीरोग संबंधी एंडोक्राइन और मेटाबोलिक विकारों के जैव वैज्ञानिक अध्ययन एवं प्रबंधन पर काम कर रहा है। इन कारणों से करीब 10 फीसदी महिलाओं को गर्भधारण करने में दिक्कत होती है।