BREAKING

मनसे नेता संदीप देशपांडे पर अज्ञात लोगों ने किया हमला | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे पर शुक्रवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने ‘स्टंप’ से कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देशपांडे मध्य मुंबई के दादर इलाके में सुबह सैर पर निकले थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

अधिकारी के मुताबिक, हमले में देशपांडे को मामूली चोटें आई हैं और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार सुबह शिवाजी पार्क में मनसे नेता देशपांडे पर उस समय स्टंप से हमला कर दिया, जब वह टहल रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि शिवाजी थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें