प्रयागराज: नैनी जेल में मेडिकल कैंप का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। सेंट्रल जेल में गुरुवार को रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया। इस दौरान जेल मे बंद सैकड़ों महिला एवं पुरुष कैदी एवं उनके बच्चों का निःशुल्क परीक्षण कर दवा वितरित की गई। कैंप में आंख, कान, नाक, गला, जोड़ों के दर्द, चर्म रोग, स्त्री रोग, दंत रोग एवं अन्य सामान्य व जटिल रोगों के लिए चिकित्सकों ने परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराईं।
डॉ. प्रतीक पांडेय ने बताया कि इससे पहले भी जेल में मेडिकल कैंप लगाया जा चुका है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेल के वरिष्ठ अधीक्षक शशिकांत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी अधीक्षक आरके सिंह एवं जेलर आरती पटेल थीं। कैंप में रोटेरियन संजय सिंह, विकल्प अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, दीपक गुप्ता, पंकज गुप्ता, पीयूष रंजन अग्रवाल, जय कुमार, अजय शर्मा, सुमित अग्रवाल, मनीष गर्ग एवं रोट्रेक्ट क्लब से आदर्श, शिवम एवं अन्य रोटरी सदस्य मौजूद रहे।