मुंबई के लिए एक और स्पेशल चलाने की घोषणा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मुंबई रूट की एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसका संचालन बनारस से लोकमान्य तिलक वाया प्रयागराज छिवकी होगा। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर ) ने उसकी समय सारिणी बृहस्पतिवार को जारी कर दी। लोकमान्य तिलक से गाड़ी संख्या 01467 चार मार्च की दोपहर 12.15 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 11.50 बजे प्रयागराज छिवकी एवं शाम 4.05 बजे बनारस पहुंच जाएगी।
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 01468 बनारस से पांच मार्च की शाम 6.10 बजे चलने के बाद रात 9.47 बजे प्रयागराज छिवकी और अगले दिन रात 8.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंच जाएगी। एनईआर के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन का दोनों ओर से कल्याण , नासिक रोड, भुसावल , खण्डवा , इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी में ठहराव रहेगा।