नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। विश्व संवाद केंद्र में बुधवार को भारतीय इतिहास संकलन समिति की प्रदेश इकाई की बैठक हुई। इस दौरान वाराणसी की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें डॉ. हेमंत सिंह अध्यक्ष, डॉ. रमेश प्रकाश चतुर्वेदी एवं डॉ. शुचिता शर्मा उपाध्यक्ष, डॉ. अर्चना गोस्वामी महासचिव चुनी गईं। इसके अलावा डॉ. अनुराग त्रिपाठी सचिव, डॉ. सुजीत कुमार चौबे, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. अखिलानन्द सिंह, डॉ. रवींन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं कुलदीप शर्मा सदस्य बनाए गए।
वहीं वरिष्ठ इतिहासकार परिषद् के लिए डॉ. ज्ञानेन्द्र नारायण राय अध्यक्ष एवं डॉ. विश्वनाथ वर्मा महासचिव, युवा इतिहासकार परिषद् के डॉ. शशिकान्त यादव अध्यक्ष एवं राजीव कुमार जायसवाल महासचिव चुने गए। महिला इतिहासकार परिषद् के लिए डॉ. आरती पाण्डेय को अध्यक्ष एवं डॉ. प्रतिभा मिश्रा को महासचिव बनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. श्रीपाल सिंह सोम की अध्यक्षता में हुई बैठक में इतिहास लेखन की दृष्टि पर मंथन किया गया। इसमें बीएचयू की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका सिंह डीएवी कॉलेज के प्रो. प्रशांत कश्यप ने विचार रखा।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ