वाराणसी: फूलों की होली व योगासन का संगम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस के मंच पर शुक्रवार को राष्ट्रीय योगासन खेल संघ की ओर से फूलों की होली एवं योगासन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व वाराणसी जिला इकाई के साथ ही इसमें चैतन्य योग सेवा संस्था सहयोगी रही।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य, विशिष्ट अतिथि भारत स्वाभिमान पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी राकेश शर्मा, राजातालाब एसडीएम गिरीशचंद्र द्विवेदी, एडीएम प्रोटोकॉल बच्चू सिंह, व्यापारी प्रभाकर राय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के योग विभाग की प्रो. सुनीता मिश्रा, बृजमोहन पांडेय आदि मौजूद थे।