लखनऊ: स्कूलों में मनी होली, शिक्षक सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। होली के मद्देनजर सोमवार को सरकार व निजी स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों ने अबीर गुलाल और फूलों की होली खेली। सेंट जोसेफ परिवार ने सीतापुर रोड स्थित शाखा के ज्ञान स्मृति सभागार में फूलों की होली खेली गई। परंपरागत होली गीतों पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने खूब धमाल मचाया।
रंग बिरंगे फूलों से तैयार क्राफ्ट बनाया गया। स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। समारोह में स्कूल की रुचि खण्ड शाखा की निदेशक नम्रता अग्रवाल के अलावा प्रधानाचार्या, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।