प्रयागराज: दिव्यांग बच्चों संग मनाई होली की खुशियां | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। होली के अवसर पर जिला दिव्यांगजन कलयाण अधिकारी ने सीपीआई कैंपस में स्थित राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास और बचपन डे केयर सेंटर में तीन से सात साल के दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियां मनाईं। बच्चों को पिचकारी दी, गुझिया दी व मिठाई का वितरण किया। इस दौरान जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नंद किशोर याज्ञिक मौजूद रहे।