जौनपुर: देवी-देवताओं से भी ऊंचा है मां का स्थान:ऋषिकेश | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: देवी-देवताओं से भी ऊंचा है मां का स्थान:ऋषिकेश  | #NayaSaveraNetwork

चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते ऋषिकेश महाराज।

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊंचा है। मनुष्य का प्रथम गुरू मां ही होती है। इसके बाद लोग स्कूल जाते हैं जहां से शिक्षा-दीक्षा लेकर सामाजिक बनते हैं। कुल मिलाकर पूरी दुनिया आपको गलत रास्ता दिखा सकती है लेकिन मां, बाप एवं गुरू कभी नहीं ऐसा करते हैं। उक्त विचार समाजसेविका कलावती देवी की 10वीं पुण्यतिथि पर उपस्थित लोगों के बीच जौनपुर-बदलापुर मार्ग पर औंका में स्थित परमहंस आश्रम के महंथ श्री ऋषिकेश जी महाराज ने व्यक्त किया। खुटहन क्षेत्र के ई·ारपुर-सलहदीपुर में आयोजित पुण्यतिथि अवसर पर सर्वप्रथम गुरू ने कलावती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया। साथ ही मंचासीन अतिथिगण अवकाशप्राप्त सैनिक दिनेश यादव फौजी राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय यादव महासंघ, ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र जी, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश उपाध्याय, डॉ. राजेश यादव एवं समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने भी कलावती देवी को नमन किया। इसके बाद उपस्थित सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों को उपहार स्वरूप साड़ी, कम्बल, शाल आदि वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलावत देवी के पति लालता यादव एवं संचालन अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत पत्रकार बृजेश यादव एवं इश्केलाल यादव ने किया। इस अवसर पर अनीता सिद्धार्थ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा सुजीत यादव ग्राम पंचायत अधिकारी, विपिन यादव ग्राम विकास अधिकारी, ब्राह्मजीत यादव, रामबचन प्रधान, सुभाष प्रधान, रामाश्रय, लाल बहादुर, अच्छे लाल, पारसनाथ यादव, राधेश्याम पहलवान, रामदेव यादव, गौरीशंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक बृजेश यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ