जौनपुर: पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान | #NayaSaveraNetwork

साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूकत करते विशेषज्ञ।

नया सवेरा नेटवर्क

विशेषज्ञ ने साइबर क्राइम व उससे बचाव के बताये तरीके

जौनपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के पर्यवेक्षण में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। बदलापुर थाने में प्रभारी निरीक्षक संतोष पाण्डेय की देख-रेख में साइबर विशेषज्ञ ओपी जायसवाल ने जानकारी दिया। साथ ही बक्शा क्षेत्रांतर्गत राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौपेड़वा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम हुआ जहां छात्र-छात्राओं सहित आम जनमानस को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित साइबर क्राइम के जानकारों ने साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर साइबर विशेषज्ञ ओपी जायसवाल ने बताया कि आधार कार्ड से सम्बन्धित होने वाली ठगी/साइबर फ्रॉड के लगातार बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुये पैसों के लेन-देन अथवा उपयोग करते हुये भी सजगता बरतनी चाहिए। किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नम्बर उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही लें, क्योंकि साइबर ठगों ने अपने मोबाइल फोन नम्बरों को विभिन्न आनलाइन कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट कर रखा है। श्री जायसवाल ने बताया कि कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी एटीएम, खाते व क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित जानकारी नहीं मांगता, इसलिए कभी भी फोन काल पर बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर न करें। किसी भी क्यूआर कोड से पेमेंट लेते या देते समय पूरी सतर्कता बरतते हुए यह जरूर देखें कि क्यूआर कोड पेमेंट लेने वाला है या देने वाला। श्री जायसवाल ने बताया कि किसी को भी मोबाइल या फ़ोन पर अपने खाते का विवरण न दें। आनलाइन शॉपिंग या पेमेंट करते हुए विशेष सावधानी रखें। फेसबुक इत्यादि सोशल साइट्स के पासवर्ड बेहद गोपनीय रखे और समय समय पर बदलते रहे। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ