प्रयागराज: डीपीएस में उड़ा अबीर-गुलाल, गूंजे गीत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नैनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्टाफ और शिक्षकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की अध्यक्ष सोनू सिंह ने सभी को अबीर और गुलाल लगाकर किया। इसके बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल गॉट टैलेंट नाटक की प्रस्तुति की गई। प्राचार्य सुजाता सिंह, अनेक द्विवेदी, आशीष श्रीवास्तव, सुधांशु द्विवेदी, सैयद मसरूर, झूमा गांगुली, सदाशिव, रीना श्रीवास्तव, मंजिरी शुक्ला आदि की मौजूदगी रही।