प्रयागराज: 100 मीटर दौड़ में कोमल, 800 मीटर दौड़ में खुशी अव्वल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह ने कहा कि खेल ही जीवन का मूल आधार है। 100 मीटर दौड़ में कोमल विश्वकर्मा, 800 मीटर दौड़ में खुशी जायसवाल, गोला फेंक में सितारा निषाद, जैवलिन थ्रो में सितारा निषाद, डिस्कस थ्रो में रिचा सूर्यवंशी, रिले रेस में कोमल विश्वकर्मा की टीम, बैडमिंटन में सिदरा हसीन, कैरम में अदिति बडोला, चेस प्रतियोगिता में अपर्णा सिंह, रस्साकशी में नेहा गुप्ता अव्वल रहीं।