![]() |
होटल से बार डांसरों को गिरफ्तार कर ले जाती महिला पुलिस। |
नया सवेरा नेटवर्क
अवैध रूप से मदिरा पान का हो रहा था आयोजन
ओकेजनल बार लाइसेंस के बिना हो रहा था आयोजन
रेस्टोरेन्ट व मोटल प्रबन्धक के विरूद्व मुकदमा दर्ज
जौनपुर। रविवार की रात नगर के प्रतिष्ठित उत्सव मोटल में सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के साथ आबकारी टीम ने छापेमारी कर होटल परिसर में चल रहे एक अवैध बार पार्टी का भंडाफोड़ कर एक विदेशी समेत चार बार डांसरों व दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की। हलांकि कुछ लोगों को निजी मुचलके पर सोमवार की सुबह रिहा कर दिया गया। इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात्रि में प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उत्सव मोटल एण्ड चटोरी रेस्टोरेन्ट में आकस्मिक छापेमारी की गयी, जिसमें रेस्टोरेन्ट प्रबन्धक बृजेश शुक्ला पुत्र हिन्चा प्रसाद शुक्ला निवासी 332 सोबतियाबाग, जार्जटाउन, प्रयागराज द्वारा अशलील नृत्य के दौरान उपस्थित ग्राहकों को शराब पिलायी जा रही थी। उक्त व्यक्ति के कब्जे से 1.5 बोतल (750 एमएल), ब्रााण्ड-ब्लैन्डर्स प्राइड एक्सक्यूजिव प्रीमियम व्हिस्की तथा हाल मे लगे मेजों पर से 6 ब्लैन्डर्स प्राइड की उपभोग किया हुआ खाली बोतल, 4 गोल्फर शाट की उपभोग किया हुआ खाली बोतल, 7 किंगफिशर ब्रााण्ड की उपभोग किया हुआ खाली केन बरामद हुआ। क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैस मय हमराहियों द्वारा उक्त बरामदगी के उपरान्त थाना-लाइनबाजार में उप्र रेस्टोरेन्ट (मदिरा का उपभोग) नियमावली 1952 का नियम10 सपठित संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम-1910 की धारा 60, 71 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उत्सव मोटल/चटोरी रेस्टोरेन्ट के विरूद्व कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को पत्र भेजा गया है। आबकारी विभाग द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के विभिन्न रेस्टोरेन्ट संचालकों, होटल मालिकों, मैरेजहाल संचालकों के साथ हुई बैठक में विभिन्न आयोजनों में मदिरा उपभोग के लिए नियमानुसार ऑन-लाइन प्रक्रिया से निर्धारित शुल्क जमा कर ओकेजनल बार लाइसेंस प्राप्त करने हेतु पूर्व में निर्देशित किया गया था।
0 टिप्पणियाँ