![]() |
संचारी रोग नियंत्रण के लिए बैठक करते अधिकारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। सोंधी ब्लॉक सभागार में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक हुई। जिसमें आगामी माह अप्रैल में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, संचारी रोग, दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चर्चा की गई। बैठक के दौरान पिछले संचारी अभियान का फीडबैक बीएमसी यूनिसेफ अवधेश तिवारी की ओर से साझा किया गया। आगामी अभियान में सभी विभागों को समय से क्षमता वर्धन, माइक्रो प्लानिंग तथा गुणवत्ता में सुधार हेतु जानकारी दी गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग ,बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग ,पशुपालन विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने भाग लिया। इस दौरान एडीओ पंचायत लक्षमी चंद, चिकित्साधिकारी डॉ.मसूद खान, राहुल यादव, अशोक कुमार मौर्य, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजय सिंह, मीना रानी, राम मिलन यादव मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ