वाराणसी: कल्याण महोत्सव में हुआ शिव-पार्वती विवाह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। आद्य शंकराचार्य मूलाम्नाय पीठ श्रीकांची कामकोटि पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य चन्द्रशेखरेन्द्र सरस्वती के 130वें जयंती महोत्सव के तहत गुरुवार को विविध अनुषठान हुए। हनुमान घाट स्थित कामकोटिश्वर मन्दिर में कल्याण महोत्सव का आयोजन मुख्य रहा।
महोत्सव में भगवान शिव व माता पार्वती का धूमधाम से विवाह किया गया। शिव-पार्वती विवाह संसार का प्रथम विवाह उत्सव है। इसके आयोजन से विश्व में जितने भी लोग हैं सभी का कल्याण निहित है। जिनका विवाह नहीं हुआ है उनके लिए विशेष प्रार्थना की गई।
अविवाहित बालक-बालिकाओं के शीघ्र विवाह के शुभ संकल्प के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक पं. काशी विश्वनाथ शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम में श्री गुरुचरण सेवा समिति के पं नारायण घनपाठी, वी. चंद्रशेखर घनपाठी, कौशिक शर्मा, के. वेनुगोपाल शर्मा, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य वेंकटरमण घनपाठी, पं महादेव दिक्षितर, पं. शिवकुमार शास्त्री, आर. शंकर नारायण, अन्नपूर्णा प्रसाद, पं अनंत भट्ट, वासुदेवन आदि रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |