वाराणसी: रोडवेज बस से टकराकर बाइक सवार की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सारनाथ। आकाशवाणी तिराहा (चौखंडी स्तूप) के समीप गुरुवार तेज रफ्तार बाइक की सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जयरामपुर (चौबेपुर) निवासी अली हसन (24 वर्ष), ओम प्रकाश (23 वर्ष) मित्र थे। कोटवा (सारनाथ) निवासी आशीष (24 वर्ष) रिश्तेदारी में ओम प्रकाश के यहां गया था। अली हसन विवाह-शादी में बैंड बजाता था। तीनों किसी काम से बाइक से शहर आए थे।
लौटते वक्त एक वाहन को ओवरटेक करने में आकाशवाणी तिराहा बस में सीधी टक्कर हो गई। बाइक चला रहे अली हसन की मौत हो गई। जबकि ओम प्रकाश व आशीष घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। अली हसन चार भाइयों में छोटा था। हादसे में आशीष की हालत गंभीर बनी हुई है।