वाराणसी: गंगा आरती में शामिल हुईं फिनलैंड की काउंसलर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। भारत सरकार के निमंत्रण पर आईं फिनलैंड की काउंसलर चमीके हाला ने गुरुवार को अपने पति के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुईं। इस दौरान वह अभिभूत नजर आईं। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शुक्ला ने उन्हें नमामि गंगे परियोजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
आरती के समय घाट पर मौजूद करीब 20 भक्तों के साथ काउंसलर चमीके हाला ने भी गंगा रक्षा के संकल्प में हिस्सेदारी की। गंगोत्री सेवा समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे ने हाला दंपति का अभिनंदन किया।