प्रयागराज: चलती कार में लगी आग, मचा हड़कंप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। होली पर बुधवार रात हाईकोर्ट पानी टंकी के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गया। चालक ने गाड़ी छोड़कर भागा और अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने जब तक आग बुझाई तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
बताया गया कि राजरूपपुर निवासी विनोद कुमार की कार लेकर चालक कहीं जा रहा था। उसकी कार से तेल लीक होने लगा। पेट्रोल गिरने पर उसने गाड़ी धीमी की तभी कार में आग लग गई। चालक ने गाड़ी रोक दी और उतर गया। देखते ही देखते आग की लपटों ने कार को अपनी चपेट में ले लिया।