जौनपुर: मरकज़ी सीरत कमेटी ने मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
![]() |
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते मरकजी कमेटी के लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
शबे-ए-रात व होलिका दहन का पर्व होगा 7 मार्च को
जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व मे शब ए रात को लेकर मांगो से सम्बंधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अर्चना ओझा को देकर सुविधा मुहैया कराने की मांग की। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने आ·ाासन दिया की आपकी मांगो पर कार्यवाही होगी। अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की मुस्लिम त्योहारों मे इस्लामिक महीने के शाबान की 14 तारीख का बड़ा एहतेमाम किया जाता है मुसलमान उस दिन अपने पूर्वजो को याद करता है उनकी कब्राों पर जाकर फातिहा पढ़ता है और पूरी रात इबादत करता है। उपाध्यक्ष नेयाज ताहरि एडवोकेट ने कहा की इस साल चंद्र दशर््ान के अनुसार शब ए बारात का त्योहार 7 मार्च दिन मंगलवार को पड़ रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी सैयद फरोग, शहाबुद्दीन,मिजऱ्ा तालिब, कज़लबाश,साकिब अहमद, मोहम्मद आसिम,एजाज़ अहमद, अल्ताफ अहमद, आमिर कुरैशी, रफीक अहमद, अज़हर आलम, शफी अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।