![]() |
विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते ओमप्रकाश सिंह। |
नया सवेरा नेटवर्क
छात्र छात्राओं के विज्ञान व कला के हुनर की करी सराहना
केराकत जौनपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतिभाओं को अगर अच्छे ढंग से शिक्षक तराश कर उन्हें और भी धार दें तो यही बच्चे आगे चलकर देश में नाम रौशन कर सकते हैं। आरडी पब्लिक स्कूल हुरहुरी के प्रांगण में छात्र छात्राओं द्वारा लगायी विज्ञान प्रदर्शनी व कला का उद्घाटन कर अवलोकन के बाद वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। प्रबंधक डॉ. राजेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य जुबैर हसन, समस्त शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद बच्चों के बौद्धिक क्षमताओं व उनके हुनर को जमकर सराहा। इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ एक-एक मॉडल का प्रदर्शन और कलाओं की प्रस्तुति दी। जिसमे प्रथम प्रदर्शनी स्कूल कैंपस क्लास 7 की छात्राओं व उनका ग्रुप रहा, द्वितीय स्थान प्रदर्शनी राम मंदिर क्लास 8 की छात्र छात्राओं और उनका ग्रुप रहा, एवं तृतीय प्रदर्शनी रक्त परिसंचरण ह्मदय क्लास 11 की छात्राओं और उनका ग्रुप रहा।
0 टिप्पणियाँ