जौनपुर: बंद पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक बंद पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों के बर्तन चुरा लिया। वहीं एक अन्य घटना में दुकान में रखे हजारो रु पये के डीजे मशीन का सामान चोरी कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मोलनापुर गाँव निवासी लालचंद्र दुबे सपरिवार प्रयागराज निवास करते है। गाँव मे उनके पुस्तैनी घर मे ताला लगा रहता है। बुधवार की रात चोर उनके घर का ताला तोड़कर आँगन में घुस गये। आँगन से चोरों ने सभी कमरो का दरवाजा तोड़कर घर मे रखे लाखों रु पए के बर्तन आराम से लेकर फरार हो गए। सुबह अगल बगल के ग्रामीणों ने घर का ताला टूटा देख उन्हें फोन किया। जिसके बाद भुक्तभोगी ने घर पहुंच चोरी की घटना की तहरीर कोतवाली में दी। वही उसी रात चोरों ने एक अन्य चोरी की घटना को भी अंजाम दिया। नगर निवासी शिव कुमार मोलनापुर तिराहे पर डीजे मशीन बुकिंग की दुकान चलाते है। उसी रात चोरों ने उनके गलियारे में लगे ताले को तोड़कर दुकान में डीजे की मशीन, स्टेबलाजर, इनवर्टर, बैटरी समेत हजारों रु पये के सामान चोरी कर आराम से फरार हो गए। जब सुबह दुकान खोलने पहुँचे भुक्तभोगी को घटना की जानकारी मिली तो उसने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। एक ही रात में दो दो चोरिया होने से क्षेत्र वासियों में दहशत व्याप्त है।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent