 |
जिला अस्पताल में घायल से पूछताछ करती पुलिस। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव स्थित एक कटरे में गुरूवार को दर्जन भर की संख्या में पहुंचेे नकाबपोश बदमाशों ने दुकान पर उपस्थित व्यवसाई पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आये एक नौजवान को भी बदमाशों ने पीटकर जख्मी कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। व्यवसाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के उक्त पड़ाव पर पहुंचे दर्जनभर मुंह बांधे बदमाशों ने लाठी-डंडे व धारदार हत्यार से लैस होकर दुकानदारों पर हमला कर दिया। दुकानदारों का कहना है कि लूट की नीयत से आये बदमाशों द्वारा किये गये हमले में एक दुकानदार नूर इलेक्ट्रॉनिक्स के बिस्मिल्लाह 32 गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं एक अन्य व्यापारी जीशान भी घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल दुकानदार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है। शहर के व्यस्ततम इलाके में सरायपोख्ता पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर हुई घटना के बाद व्यापारी और आमजन में दहशत का माहौल हो गया।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|