जौनपुर: बेटी का हाथ पीला न कर सका बाप, दबंगो ने पीटकर उतारा मौत के घाट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस ने नामजद पांच हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
सिकरारा जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा निजामुद्दीनपुर में घटित ह्यदय विदारक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है फिलहाल इस मामले में पुलिस ने नामजद हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी रमेश द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि उक्त गांव निवासी मृतक पलक धारी तीन भाइयों में से सबसे बड़ा था जो घर पर रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं 30 वर्षीय बड़ी पुत्री ज्योति की शादी हो चुकी है 20 वर्षीय पुत्र संदीप अभी पढ़ाई कर रहा है 24 वर्षीय सीमा की शादी 29 मई को पड़ी है सारा परिवार शादी की तैयारी कर रहा था परिजनों को क्या पता था कि मामूली कहासुनी में दरिंदे मारकर पिता की हत्या कर देंगे। शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई आपको बताते चलें कि परिवार की 15 वर्षीय पुत्री रूशाली बीते मंगलवार को घास लेकर आ रही थी तो पड़ोस का एक नाबालिक लड़का गिरा दिया जिससे इसीबात को लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी हो गई और दबंगों ने जमकर रूशाली की पिटाई कर दिया इसकी जानकारी उसके पिता और चाचा को हुई तो वह मोटरसाइकिल से इलाज के लिए डॉक्टर के यहां ले गए रात्रि करीब 10 बजे लौट रहे थे कि पहले से लाठी डंडा लेकर बैठे दबंगों ने मोटरसाइकिल में डंडा डाल कर गिरा दिया और बेरहमी से पिटाई करने लगे किसी तरह जान बचाकर रूशाली घर पहुंची तो परिजन भाग कर मौके पर पुलिस को सूचना दिए। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था कि बुधवार को 3 बजे के करीब पलक धारी की मौत हो गई। मृतक का भाई मुन्ना का इलाज चल रहा है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है घटना के समय मौजूद भागकर घर आने वाली रूशाली ने बताया कि जिस समय दबंग लोग मेरे पिता व चाचा को मार रहे थे तो हाथ जोड़कर पिताजी गिडि़गड़ा रहे थे कि अब मत मारो नहीं तो जान चली जाएगी फिर भी दबंगों ने नहीं माना यदि मैं घर भागकर नहीं आती तो वे मुझे भी मार डालते।
![]() |
| Advt |
![]() |
| Advt |
%20%20Katghara,%20Sadar,%20Jaunpur%20%20PRESIDENTFOUNDER%20DR.%20SURYA%20BHAN%20YADAV%20U.S.A.%20%20CBSE%20Affi.%20No.%202132420%20School%20Code%2070663%20%20The%20Academy%20Runby%20America.jpg)
%20Jaunpur%20%20%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A4%BE%20%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%82%20%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%89%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%9C%20%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A5%E0%A4%AE%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%96%E0%A4%BE%20%E0%A4%85%E0%A4%95%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%AE%20(%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%9F%20%E0%A4%B6%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A4%B2%E0%A4%BE%20%E0%A4%9A%E0%A5%8C%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%82%20%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%AE)%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%96%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE%20(%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%9F%20%E0%A4%9C%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A8%20%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A4%A1.jpg)