वाराणसी: बाल कलाकारों ने प्रस्तुत की संगीतांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अनुनाद फाउंडेशन इंडिया द्वारा रवींन्द्रपुरी स्थित अनुनाद स्कूल ऑफ म्यूजिक के सभागार में सांस्कृतिक संध्या हुई। इसमें बाल कलाकार अक्षित ने एकल तबला वादन किया। द्वितीय प्रस्तुति बाल कलाकार वृन्द द्वारा समूह गायन की रही।
इसमें दिशा शर्मा, जागृति राय, पिनाक अश्विनी, विष्णुप्रिया ने गायन किया। बाल कलाकार सिद्धांत ने राग भूपाली में गायन किया। समूह गिटार वादन मयंक,आलेख, प्रांशुल,आरव,सिद्धान्त, श्रतुशील, दिव्या ने किया। इशानवी ने एकल गिटार वादन किया।अंतिम प्रस्तुति नंदिनी दास द्वारा वायलिन वादन की रही। समारोह के मुख्य अतिथि न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. वीएन. मिश्रा रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |