रामनवमी पर CM योगी ने कन्याओं के पूजे पैर, आरती उतारी, भोजन कराकर लिया आशीर्वाद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में रामनवमी के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, हमें धर्म को महज पूजा विधि मानने की भूल नहीं करनी चाहिए. दरअसल, आज सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन और रामनवमी का पूजा पाठ करने के बाद मीडिया से बातचीत की. सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पॉजिटिव कार्यक्रमों से नए भारत का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का फायदा समाज के हर तबके तक बिना भेदभाव के पहुंच रहा है.
दरअसल,सीएम ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत के सामर्थ्य को पूरी दुनिया ने लोहा माना है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने जरूरतमंदों को बिना भेदभाव किए घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन जैसी फ्री सुविधाएं उपलब्ध करवाई. इसके साथ ही कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन का भी इंतजाम किया गया. उन्होंने कहा कि जी-20 का थीम वसुधैव कुटुम्बकम के आधार पर भारतीय मनीषा की ही देन है.
- 15 लाख से ज्यादा भक्तों ने सरयू नदी में किया स्नान
सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राम नवमी की तारीख पर मां सिद्धिदात्री की आराधना के साथ ही श्रीराम जन्मोत्सव उत्साह से मनाया जा रहा है.
ऐसे में प्रदेश के अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम किए गए है. यहां कल से अबतक 15 लाख से ज्यादा भक्त अयोध्या में सरयू नदी में स्नान के बाद हुनमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन कर चुके हैं.
इसके साथ ही सभी शक्तिपीठों में भी लाखों भक्त मां भगवती की आराधना कर रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि सूबे में सभी जगहों पर भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं.
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |