Bihar BEd प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड, जानें कब होगी परीक्षा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बिहार के कॉलेज से बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली Bihar BEd CET को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस साल यह परीक्षा ललित नारायण मिथिला कॉलेज की ओर से आयोजित की जा रही है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.
बिहार के ललित नारायण मिथिला कॉलेज की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2023 को शुरू हुई थी. इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 15 मार्च 2023 तक का समय दिया गया था. आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- Bihar BEd CET Admit Card ऐसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर क्लिक करें.
अब Issue of Admit Card के लिंक पर जाएं.
यहां Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.
- इन कॉलेजों में होगा एडमिशन
आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना
बाबासाहेब बिमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
मगध विश्वविद्यालय, बोध गया
मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय, पटना
मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना
पटना विश्वविद्यालय, पटना
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा
- कब होगी परीक्षा?
बिहार में बीएड एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 08 अप्रैल 2023 को होगा. परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा की डिटेल्स चेक कर लें. बता दें कि, प्रवेशन परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने से लेकर रिजल्ट और काउंसलिंग तक की प्रक्रिया ललित नारायण मिथिला कॉलेज द्वारा आयोजित की जाएगी.
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |