लखनऊ: भागवत कथा के समापन पर यज्ञ-भंडारा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सरोजनीनगर। परवर-पश्चिम गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सोमवार को पूरी हो गई। इस मौके पर हवन-भंडारा आयोजित किया गया। कथा व्यास विमल मिश्र शास्त्री ने सात दिवस तक हुए धार्मिक आयोजन में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई।
उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। भंडारे में वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी, शैलेन्द्र सिंह, विनय दीक्षित व विकास सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।