नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। वर्षा से बाधित मैच में नेशनल पीजी कॉलेज ने जेएनपीजी कॉलेज को सात विकेट से हराकर सीबी गुप्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता की अमित सिंह चौहान ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मैदान गीला होने के जब वह खेलने लायक हुआ तो समय अधिक हो गया था। ऐसे में यह मैच आठ-आठ ओवरों का खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएनपीजी ने आठ ओवरों में नौ विकेट पर 58 रन बनाए। प्रखर मिश्र ने 16 विशाल रावत ने 15 रनों का योगदान दिया। नेशनल कॉलेज के कप्तान अश्वनी यादव ने तीन और अक्षत बाजपेई ने दो विकेट लिए। जवाब में नेशनल कॉलेज ने 7.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 61 रन बना लिए। यस राव ने 12 और शुभम चौधरी ने 11 रन बनाए।
इस प्रतियोगिता में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के आधार पर ध्रुव मिश्रा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी प्रदान की गई। फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाले नेशनल पीजी कॉलेज के कप्तान अश्वनी यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण उज्ज्वल रमण सिंह, नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने किया।
- हॉकी खिलाड़ी राजकुमार साई सेंटर पहुंचे
भारतीय हॉकी टीम के सदस्य और तेजतर्रार फारवर्ड राजकुमार पाल सोमवार को साई सेंटर पहुंचे। राजकुमार ने इसी सेंटर में ट्रेनिंग कर अपनी हॉकी को चमकाया। साई सेंटर में साई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय सारस्वत ने उनकी अगवानी की। राजकुमार पाल ने इस मौके पर संजय सारस्वत को भारतीय टीम की अपनी जर्सी स्मृति के रूप में प्रदान की।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ