नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। भगवान झूलेलाल की जयंती 22 मार्च को है। सिंधी समाज झूलेलाल जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए जुटा हुआ है। इसकी तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को सिंधी समाज की महिलाओं ने भगवान झूलेलाल की आरती कर विशाल कलश यात्रा कानपुर रोड की ओर निकाली। उसके बाद हुए कार्यक्रम में कलाकारों ने सिंधी गीतों पर धूम मचाई।
सिंधी भक्ति गीतों पर झूमें श्रोता
कृष्णा नगर स्थित सिंधू पंचायत की ओर से भगवान झूलेलाल की आरती की गई। फिर शाम को ड्रेस कोड में सिर पर कलश रखे करीब 200 महिलाओं ने यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा कृष्णा नगर के बीडीआर गेस्ट हाउस से शुरू होकर वसुंधरा गेस्ट हाउस तक निकाली गई। फिर महिलाओं ने भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना और आरती की। सिंधी कल्चर कार्यक्रम में सिंध म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर के कलाकारों ने सिंधी भक्ति गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद वसुंधरा गेस्ट हाउस में भंडारा हुआ। इस मौके पर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अशोक चंदवानी, अशोक मोतियानी, दिनेश रायचंदानी, नीरज राजपाल आदि रहे।
22 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी व महामंत्री रतन मेघानी ने बताया कलश यात्रा से पहले सुबह मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने बैठक की। इसमें झूलेलाल जयंती की तैयारियों पर चर्चा हुई। तय हुआ कि 22 मार्च को भव्य शोभा यात्रा झूलेलाल मैदान तक निकाली जाएगी। शोभा यात्रा को शिव शान्ति आश्रम के संत सांई मोहन लाल झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों से गुजरने वाली शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा की जाएगी। शोभा यात्रा में डांडिया नृत्य के साथ भगवान झूलेलाल की प्रतिमा की कई जगह पूजा अर्चना होगी। कई स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। सिंधी समाज की युवा पीढ़ी ड्रेस कोड में डांडिया नृत्य करेगी। बैठक में सतेंद्र भवनानी, किशन चंद बंबानी, सतीश आडवाणी, मोहनदास लधानी, मुरलीधर आहूजा आदि रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ