प्रयागराज: स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पौधरोपण के लिए किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। युनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च नैनी के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सोमवार को सम्पन्न हुआ। एनएसएस, यूसीईआर की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिव्या बरतरिया ने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पौधरोपण सहित विभिन्न गतिविधियों से लोगों को जागरूक किया गया।
यूसीईआर के प्राचार्य प्रो. एचपी शुक्ला, और एनएसएस इलाहाबाद विश्वविद्यालय केएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेश गर्ग, भानु प्रताप राय ने सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी पर प्रसन्नता जाहिर की।