प्रयागराज: डीएम ने बच्चों से पूछा पहाड़ा, वर्ड मीनिंग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उच्च प्राथमिक विद्यालय घूरपुर, जसरा और कस्तूरबा गांधी विद्यालय घूरपुर में बच्चों को कैसी शिक्षा दी जा रही है, डीएम ने इसे देखा। उन्होंने बच्चों से पहाड़ा पूछा और अंग्रेजी के शब्दों के अर्थ पूछे। निरीक्षण पर गए डीएम संजय कुमार खत्री ने ब्लैक बोर्ड पर खुद ही वाक्य लिखे। कुछ बच्चे तो जवाब दे पाए, लेकिन अधिकांश शांत रह गए। इस पर डीएम ने शिक्षकों को नसीहत दी कि उन्हें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जसरा में डीएम ने साफ-सफाई, भोजनालय, बच्चों के खेलने के स्थान दिए गए खिलौनों की गुणवत्ता को देखा। छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां शिक्षकों को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें। छात्रावास में समस्याएं दिखीं, इसे भी ठीक करने के लिए कहा। इसके बाद बच्चों की पढ़ाई, पुस्तकें, बैज व खाने आदि की जानकारी ली।
निर्देश दिया कि बच्चों को समस्या नहीं होनी चाहिए। निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही भोजन दें। बायोमैट्रिक मशीन की क्रियाशीलता को भी चेक किया। सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे। इसके बाद डीएम नैनी में सम्भागीय परिवहन की नव निर्मित भवन का भी निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने लाइसेंस कक्ष के निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन औसतन बनने वाले लाइसेंस की जानकारी ली। निर्देश दिया कि अफसर सभी काम करें, जिससे बिचौलियों के कारण लोगों को परेशानी न हो। इस दौरान आरटीओ सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।